हैदराबाद में बना था ममता कुलकर्णी का मंदिर
हैदराबाद में बना था ममता कुलकर्णी का मंदिर
मां के कहने पर मॉडल बनी थीं, 2000 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट में आज भी फरार
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : 20 अप्रैल 1972 को ममता कुलकर्णी का जन्म मुंबई के मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। एक दिन ममता की मां ने अखबार में एक एड देखा, जिसमें लिखा था कि मॉडलिंग एजेंसी को नए चेहरों की तलाश है। उस समय ममता स्कूल में थीं। जैसे ही ममता घर आईं तो मां ने पूछा कि क्या तुम मॉडलिंग करना चाहती हो।
ममता जवाब सोच पाने के लिहाज से काफी छोटी थीं, तो उन्होंने कहा देखते हैं। आगे तुरंत मां ने कहा, ठीक है शाम को तैयार रहना हम एक एड एजेंसी के पास जा रहे हैं। ममता उस एजेंसी में पहुंचीं और उन्हें लगातार मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे।