गौतम अडाणी मुंबई में शरद पवार से मिले
गौतम अडाणी मुंबई में शरद पवार से मिले
दो घंटे चली मीटिंग; NCP प्रमुख ने कहा था- हिंडनबर्ग केस में विपक्ष की JPC मांग बेकार
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : भारत के दूसरे अमीर कारोबारी गौतम अडाणी ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की। ये बैठक करीब 2 घंटे चली। सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर मीटिंग शुरू हुई और 12 बजे तक चली। इस मीटिंग को काफी कॉन्फिडेंशियल रखा गया था। इसलिए डीटेल्स अभी सामने नहीं आई है।
ये मीटिंग शरद पवार के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे उद्योगपतियों पर हमला करना सही नहीं है। अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए विपक्ष केंद्र सरकार से जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की लगातार मांग कर रहा है।