सूडान में फंसे लोगों का रेस्क्यू

सूडान में फंसे लोगों का रेस्क्यू

सूडान में लड़ाई के बीच इंटरनेट बंद सऊदी अरब ने कई भारतीयों को निकाला, US ने अपने 70 डिप्लोमैट्स को एयरलिफ्ट किया।

प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: अफ्रीकी देश सूडान में लड़ाई के बीच इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 72 घंटे की सीजफायर के बावजूद दोनों तरफ से हमले जारी हैं। इन सब के बीच वहां फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। सऊदी अरब ने शनिवार देर रात सूडान में फंसे 158 लोगों को सुरक्षित निकाला। इनमें कई भारतीय भी शामिल हैं। वहीं, रविवार सुबह अमेरिका ने खार्तूम में स्थित अपनी एंबेसी के स्टाफ को सुरक्षित निकाल लिया।

और पढ़े: सोफा खरीदने के लिए शाहरुख के पास नहीं थे पैसे

अमेरिकी मीडिया CNN ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि एंबेसी के 70 डिप्लोमैट्स और उनके परिवार को सुरक्षित निकालने के लिए मिलिट्री के एयरक्राफ्ट में एयरलिफ्ट किया गया। सूडान में तख्तापलट के लिए सेना और पैरामिलिट्री- रेपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच 9 दिन से लड़ाई जारी है। यहां 15 अप्रैल के बाद से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्वास्थ्यकर्मी भी घायलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।




 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *