कर्नाटक में शाह बोले- हमने मुस्लिम आरक्षण खत्म किया

कर्नाटक में शाह बोले- हमने मुस्लिम आरक्षण खत्म किया

कर्नाटक में शाह बोले- हमने मुस्लिम आरक्षण खत्म किया 4% मुस्लिम रिजर्वेशन कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति; भाजपा ने लिंगायत को बचाया।

पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर रविवार रात बेंगलुरु पहुंचे थे। सोमवार को वे सबसे पहले मैसूरु गए और श्री चामुंडेश्वरी देवी मंदिर में पूजा की। इसके बाद वे चामराजनगर जिले के गुंडलुपे पहुंचे। उन्होंने यहां पहला रोड शो किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- कांग्रेस आज भी तुष्टीकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस सरकार ने जो 4% मुस्लिम रिजर्वेशन किया था, भाजपा ने उसे खत्म कर दिया। भाजपा ने लिंगायत OBC, SC और ST को बचाने का काम किया है। कांग्रेस अध्यक्ष कहते है कि हम अगर सत्ता में आएंगे तो मुस्लिम आरक्षण फिर से लाएंगे। कांग्रेस तुष्टीकरण से बाज नहीं आ रही।

और पढ़े: फिल्म आईबी 71 का ट्रेलर आउट

शाह दोपहर 3 बजे सकलेशपुर पहुंचे, वहां भी उन्होंने दूसरा रोड शो किया। कर्नाटक की भाजपा सरकार को 40% कमीशन वाला बताने पर शाह ने राहुल के आरोपों का जवाब दिया। शाह ने कहा- लोग इस तरह के निराधार आरोपों पर कैसे विश्वास करेंगे? न कोई केस न कोई जांच। उनके पास कोई ठोस सबूत है तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए।

https://youtu.be/lVkT6wIRt7E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *