रांची पुलिस ने की कारवाही मचा होटलो में हड़कंप

रांची पुलिस ने की कारवाही मचा होटलो में हड़कंप

वैश्यावृति को लेकर रांची रेलवे स्टेशन के आसपास रांची पुलिस ने की कारवाही मचा होटलो में हड़कंप।

पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: आज वैश्यावृति का चलन आम सा हो गया हैं जिनमे कलकत्ता, दिल्ली और मुंबई जैसे कई बड़े सेहरों के नाम शामिल हैं जहाँ वैश्यावृति आम बात हैं। इन सेहरों में कोई जगह रेड लाइट एरिया तो कोई जगह सोनागाझि के नाम से जाना जाता हैं जहाँ शरीफ लोग जाना तो दूर नाम लेना भी पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में हाल ही में रांची स्थित चुटीया थाना की थाना प्रभारी श्रीमती ममता कुमारी ने रांची रेलवे स्टेशन के समीप कुछ होटलों में आधी रात को संदिग्ध लोगों को पकड़ा जो की ना सिर्फ वैश्यावृति के व्यापर को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि अच्छे खासे शहर का माहोल ख़राब कर रहे हैं।

और पढ़े: कर्नाटक में शाह बोले- हमने मुस्लिम आरक्षण खत्म किया

चुटीया थाना की थाना प्रभारी श्रीमती ममता कुमारी ने रांची रेलवे स्टेशन के समीप चेक की जाने वाले होटलों में कुछ नामचीन होटल के नाम शामिल हैं जैसे: होटल रॉयल रेजीडेंसी, होटल ॐ, होटल बाबा बैद्यनाथ, होटल गुरु, होटल रमन पैलेस, मोटेल अमर और होटल सेवन में थाना प्रभारी श्रीमती ममता कुमारी को अपने सूत्रों से जब खबर मिली तोह वो वहां पहुंची लेकिन होटल के लोगों को किसी के द्वारा पहले से ही खबर करने के कारण काफी लोग भाग गए और थाना प्रभारी के हाथ 4 से 5 लड़कियां लगी। जिसको थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ कर के और दोबारा उस एरिया में नहीं दिखा जाये बिना कारन ऐसा समझाकर छोड़ दिया गया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *