1 लाख 62 हजार के जॉगर पैंट में दिखीं आलिया

1 लाख 62 हजार के जॉगर पैंट में दिखीं आलिया

1 लाख 62 हजार के जॉगर पैंट में दिखीं आलिया मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, बैग की कीमत है उससे भी ज्यादा।

प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: आलिया भट्ट को हाल ही में दुबई जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आलिया एथलेटिक लुक में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने फैंस से साथ सेल्फी भी ली। हालांकि, आलिया के एयरपोर्ट लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

और पढ़े: MP में फसलों के नुकसान पर अब ज्यादा मुआवजा

नो मेकअप लुक में दिखीं गॉर्जियस

एयरपोर्ट पर 30 साल की आलिया भट्ट नो मेकअप लुक में नजर आईं। एयरपोर्ट लुक की बात करे तो उन्होंने ब्राउन चेक जॉगर स्टाइल ट्रैक पैंट और क्रीम टैंक टॉप पहना है, जिसे उन्होंने लाइट ब्राउन क्रॉप जैकेट और व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ स्टाइल किया।

आलिया ने एडिडास x गूची जीजी कैनवास पैंट पहना हुआ है जिसमें वह बिल्कुल स्टाइलिश लग रही हैं, इस जॉगर्स-स्टाइल वाली पैंट की कीमत 1लाख 62 हजार रुपए है। इस जॉगर को इन दोनों ब्रांड्स ने मिलकर बनाया है। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो आलिया ने जो ब्लैक हैंडबैग लिया है उसकी कीमत करीब 2 लाख 4 हजार रुपए है। ये बैग फेमस लग्जरी ब्रांड गूची का है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *