शाह बोले- कांग्रेस वालों की मति मारी गई है

शाह बोले- कांग्रेस वालों की मति मारी गई है

कर्नाटक के नवलगुंड विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि यह चुनाव कर्नाटक के आदिवासी समुदायों, किसानों और राज्य में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का भविष्य तय करेगी।

पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक में कहा कि एक गरीब परिवार का सदस्य ही दूसरे गरीबों का दर्द समझ सकता है. वो ‘कांग्रेसी शहजादा’ कभी किसी गरीब का दर्द नहीं समझ सकता है. कर्नाटक के नवलगुंड विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे… मोदी जी की तुलना काले सांप से करते हैं, कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, कभी सोनिया गांधी मौत का सौदागर कहती हैं, तो प्रियंका गांधी कहती हैं नीच जाति के लोग. शाह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आगे कहा कि “कांग्रेस वालों… आपकी मति मारी गई है. मोदी जी को आप जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा.”

और पढ़े: ED केस में भी सिसोदिया को नहीं मिली जमानत

गृह मंत्री ने कहा, पूरी दुनिया हमारे पीएम मोदी जी की प्रशंसा करती है. लेकिन कांग्रेस का स्तर और उसका नेतृत्व देखिए, मोदी जी के बारे में इसके नेताओं की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है. कांग्रेस को वोट न देने की अपील करते हुए शाह ने कहा, “खड़गे ने मोदी जी को ‘जहरीला सांप’ कहा. क्या आप ऐसी पार्टी को राज्य का नेतृत्व करने देंगे? कभी नहीं.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *