स्प्लिट्सविला’ और ‘गंदी बात’ फेम आदित्य सिंह राजपूत की मौत, घर के बाथरूम में मिली लाश

‘स्प्लिट्सविला’ और ‘गंदी बात’ फेम आदित्य सिंह राजपूत की मौत, घर के बाथरूम में मिली लाश

आदित्य सिंह की रहस्यमय मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है और सभी शॉक में हैं
पूनम की रिपोर्ट इंदौर
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘गंदी बात’ फेम एक्‍टर और कास्‍ट‍िंंग डायरेक्‍टर आदित्‍य सिंह राजपूत की मौत हो गई है। आदित्‍य की उम्र महज 25 साल थी। उनकी लाश सोमवार, 22 मई की दोपहर को उनके घर से बाथरूम से म‍िली है। आदित्‍य मुंबई के अंधेरी इलाके में रहते थे। ब‍िल्‍ड‍िंंग की 11वीं मंजिल पर रहने वाली आदित्‍य की लाश सबसे पहले उनके दोस्त ने देखी। वह बाथरूम में अचेत हालत में पड़े हुए थे। दोस्‍त ने तत्‍काल बिल्डिंग के वॉचमैन को खबर दी, ज‍िसके बाद उन्‍हें आनन-फानन में अस्‍पताल ले जाया गया। हालांक‍ि, डॉक्‍टर्स तक पहुंचने से पहले ही उनकी जान जा चुकी थी।मुंबई पुलिस ने लाश को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज द‍िया है।आशंका जताई जा रही है कि आदित्य सिंह राजपूत की मौत की वजह ड्रग्स का ओवरडोज है। हालांक‍ि, पुलिस अभी ब‍िना छानबीन के क‍िसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती। पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा।

और पढ़े
Suhana Khan हुई 23 साल की,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *