वेटेरन एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को 60 साल की उम्र में इंटीमेट सेरेमनी में दूसरी शादी कर ली है।

वेटेरन एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को 60 साल की उम्र में इंटीमेट सेरेमनी में दूसरी शादी कर ली है।
उन्होंने असम की राजधानी गुवाहाटी की रहने वाली फैशन डिजाइनर और बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ से शादी की है।
पूनम की रिपोर्ट इंदौर आशीष ने कोर्ट में अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में रूपाली से शादी की। इस दौरान रुपाली असम की ट्रेडिशनल वाइट और गोल्डन मेखला चादर में दिखीं। वहीं, आशीष ने केरल के ट्रेडिशन को ध्यान में रखते हुए इसी कलर की मुंडू पहनी है।आशीष ने कहा- उम्र के इस पड़ाव पर मैंने रुपाली से शादी की है और मैं बहुत खुश हूं। हमनें आज सुबह कोर्ट में शादी की है और शाम को हमनें अपने करीबियों के लिए गेट टूगेदर सेरेमनी रखी है।

मीडिया से बात करते हुए रुपाली ने कहा- हम कुछ दिनों पहले ही मिले हैं लेकिन फिर भी हमें इस रिश्ते पर विश्वास था और हमनें इसे आगे ले जाने के बारे में सोचा। हम दोनों इंटीमेट फंक्शन में शादी करना चाहते थे इसलिए हमें कोर्ट में मैरिज की।आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के रोल के लिए जाने जाते हैं। 1986 से आशीष लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी 11 भाषाओं में आशीष ने अब तक करीब 300 फिल्मों में काम किया है।

इनकी सबसे पॉपुलर फिल्में हैं- 1942 अ लव स्टोरी, रात की सुबह नहीं, सरदार, भाई, जानवर, जीत, हैदर, गुडबाय। उन्हें 1995 में फिल्म द्रोहकाल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।

और पढ़े
सुप्रीम कोर्ट में याचिका, नई संसद का इनॉगरेशन राष्ट्रपति करें




 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *