IIFA 2023 में ऋतिक रोशन ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

IIFA 2023 में ऋतिक रोशन ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
स्टेज पर विक्की कौशल के साथ किया जोरदार डांस
पूनम की रिपोर्ट इंदौर शनिवार को अबू धाबी में हुई IIFA 2023 अवॉर्ड सेरेमनी में ऋतिक रोशन ने फिल्म विक्रम वेधा के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल का खिताब जीता। अवॉर्ड फंक्शन को विक्की कौशल होस्ट कर रहे थे। ऋतिक के अवॉर्ड जीतने के बाद विक्की ने उनसे स्टेज पर डांस करने की रिक्वेस्ट की।एक यूजर ने ऋतिक के डांस की तारीफ करते हुए लिखा- अमेजिंग! ग्रीक गॉड! वहीं, एक यूजर ने लिखा- ऋतिक की एनर्जी का कोई मैच नहीं है। उनके जैसा डांस कोई नहीं कर सकता। एक यूजर ने लिखा- एक माइकल जैक्सन थे और एक ऋतिक रोशन हैं। इनके जैसा दूसरा डांसर अब तक नहीं आया इंडस्ट्री में। सोशल मीडिया पर यूजर्स विक्की कौशल के इस जेस्चर की भी तारीफ कर रहे हैं।अवार्ड लेने के बाद ऋतिक रोशन ने छोटी-सी स्पीच दी। उन्होंने कहा- वेधा की शुरुआत अबू धाबी में ही हुई थी। मैंने वेधा के लिए पहला शॉट यहीं दिया था। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे वेधा के साथ मेरी जिंदगी जहां से शुरू हुई थी वहीं लौट आई है। वेधा ने मुझे मेरी पर्सनालिटी का वो साइड दिखाया है जिससे मैं खुद भी अनजान था।

IIFA 2023 में आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल फीमेल अवॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं, अनिल कपूर ने फिल्म जुग जुग जियो के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता। कमल हसन को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा का अवॉर्ड मिला।
और पढ़े
कॉन्ट्रोवर्सी के बीच गिरी तारक मेहता की TRP

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *