सलमान-अक्षय ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताया
सलमान-अक्षय ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताया
चिरंजीवी ने ब्लड डोनेट की अपील की; विवेक ने एक्सीडेंट को लापरवाही का नतीजा बताया
पूनम की रिपोर्ट
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम 7 बजे एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ। अभी तक की जो रिपोर्ट आई है उस हिसाब से तकरीबन 261 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं 900 से ज्यादा यात्री घायल हैं। इस घटना पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी दुख व्यक्त किया है।
सलमान खान, अक्षय कुमार, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर और विवेक अग्निहोत्री ने इस घटना पर निराशा जाहिर की है। चिरंजीवी ने अपने सभी फैंस से ब्लड डोनेट करने की अपील की है। वहीं विवेक अग्निहोत्री ने इस एक्सीडेंट को लापरवाही का नतीजा करार दिया है।सलमान ने लिखा- इस दुखद घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। इस घटना में मारे गए लोगों के परिवार को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा- ये देखना दुखद होने के साथ-साथ शर्मनाक भी है। एक वक्त पर तीन ट्रेनें कैसे आ सकती हैं। इसका जवाब कौन देगा। मृतकों के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने लिखा- उड़ीसा में हुई इस दुर्घटना से मैं पूरी तरह शॉक्ड हूं। मरने वालों के परिवारों पर क्या बीत रही होगी। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अब ब्लड यूनिट की जरूरत होगी। उस एरिया में मेरे जितने भी फैंस हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वे जितना हो सके, घायलों की मदद करें। जरूरत पड़े तो ब्लड भी डोनेट करें।
खबरे और भी है
गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन का इनॉगरेशन रद्द