बारिश के बावजूद रथयात्रा में दिखा भक्तों का उत्साह

बारिश के बावजूद रथयात्रा में दिखा भक्तों का उत्साह
मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने खींची रथ, मौसीबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ, मेले का आगाज
पूनम की रिपोर्ट भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शाम पांच बजे निकली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लेकर रथ खींची। दोनों पारंपरिक वस्त्र में नजर आये और जय जगन्नाथ का जयघोष भी किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की विधिवत पूजा की। भगवान का आशीर्वाद लेने सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जयसवाल सहित अन्य श्रद्धालु काफी संख्या में उपस्थित थे।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय भी पूजा में शामिल हुए। रथ यात्रा की शुरुआत से पहले 551 श्रद्धालुओं ने एक साथ पूजा की। रथ विशेष तौर पर तैयार किया गया था जिसकी चौड़ाई 35 फीट और ऊंचाई 45 फीट है। रथ सजाने के लिए सारे वस्त्र पूरी से आये हैं। पूरी से भी 10 कारिगर आये हैं।
हल्की- हल्की बारिश के बाद भी मेले में खूब भीड़ नजर आयी। लोगों में उत्साह दिखा जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ रथयात्रा की शुरुआत हुई। पिछले 333 सालों से रथ यात्रा निकाली जा रही है। यहां की रथ यात्रा का भी विशेष महत्व है।भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो कर मौसीबाड़ी पहुंचें हैं । 29 जून को भगवान वापस लौटेंगे।पूरे मेला परिसर में 54 सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। अहम रास्तों पर पर मंदिर में भी कैमरे लगे हैं।जगन्नाथपुर मंदिर के समीप स्थित स्कूल में कंट्रोल रूम है जहां से नजर रखी जा रही है। फायर बिग्रेड, वज्र वाहन आदि की भी व्यवस्था आपात स्थिति से निपटने के लिए की गयी है। मेला को देखते हुए 16 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है।

खबरे और भी है
अमिताभ की नातिन नव्या ने शुद्ध हिंदी में की बात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *