सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिवइन में हैं Rekha,
सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिवइन में हैं Rekha,
एक्ट्रेस की बायोग्राफी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पूनम की रिपोर्ट सुनहरे पर्दे पर लगभग छह दशकों से भी ज्यादा समय तक राज करने वाली एक्ट्रेस रेखा, आज भी अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती हैं। आज भी जब वह रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरत साड़ी पहनकर उतरती हैं, तो फिर क्या बूढ़े और क्या जवान? हर किसी के दिल की धड़कनें तेजी से हिलोरे लेने लगती हैं। भले ही लोग उनके प्यार में पागल हैं, पर इसे रेखा का दुर्भाग्य कहें या बदकिस्मती? क्योंकि प्यार के सफर में उनका साथ देने वाले उन्हें कबके छोड़ चुके हैं। पर इसके बावजूद रेखा का नाम उनकी सेक्रेटरी फरजाना के साथ हमेशा से जोड़ा जाता रहा है।
रेखा की बायोग्राफी से यह खुलासा हुआ कि वह सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिवइन में रहती हैं। यही नहीं फरजाना भी हर वक्त उनकी परछाई की तरह साथ रहती हैं। यहां तक कि हर इवेंट, पार्टी और समारोह में फरजाना एक्ट्रेस के साथ हमेशा नजर आती हैं। रिपोर्ट की मानें तो रेखा फरजाना के नाम का ही सिंदूर अपने माथे पर लगाती हैं। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई इसके बारे में कोई नहीं जानता।
बताया जाता है फरजाना पहले रेखा की हेयर ड्रेसर हुआ करती थीं। साथ में काम करते करते दोनों का रिश्ता गहरा होता चला गया। इसके बाद रेखा ने फरजाना को अपनी सेक्रेटरी बना लिया। कहा जाता है कि रेखा से मुलाकात करने के लिए सबसे पहले फरजाना से इजाजत लेनी पड़ती है। यही नहीं एक खबर की मानें तो रेखा की जेठानी ने भी दोनों के रिश्ते पर मुहर लगाई थी।
खबरे और भी है
राहुल गांधी दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे