फूलन देवी की कहानी सुनकर रोने लगी थीं डॉली

फूलन देवी की कहानी सुनकर रोने लगी थीं डॉली
गोविंद नामदेव ने बताया बैंडिट क्वीन से जुड़ा किस्सा, हर दूसरे दिन जेल जाते थे मेकर्स
प्रिया की रिपोर्ट 1994 में रिलीज हुई फिल्म बैंडिट क्वीन को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म डकैत से पॉलिटिशियन बनीं फूलन देवी की कहानी पर बेस्ड थी।इसमें फूलन का किरदार एक्ट्रेस सीमा बिस्वास ने निभाया था। एक्टर गोविंद नामदेव ने इसमें ठाकुर श्रीराम का किरदार निभाया था जिसने फूलन का शोषण किया था।हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गोविंद नामदेव ने इस फिल्म पर बात की। उन्होंने बताया कि जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब फूलन सेट के पास की ही एक जेल में बंद थीं। शूटिंग के दौरान डायरेक्टर शेखर कपूर हर दूसरे दिन उनसे सेट से जुड़ी अपडेट शेयर करते थे।एक इंटरव्यू में नामदेव ने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर एक नियम था। दो दिन की शूटिंग करने के बाद हमने जो शूट किया है वो हमें फूलन देवी को बताने के लिए ग्वालियर जाना पड़ता था।चूंकि, फिल्म की कहानी उन्हीं की लाइफ पर बेस्ड थी तो ऐसे में उन्होंने मेकर्स के सामने यह शर्त रखी थी कि जो भी शूट होगा उनको बताया जाएगा। सेट से एक असिस्टेंट डायरेक्टर हर दो दिन में जाकर उन्हें फिल्म की ब्रीफ देकर आता था।

खबरे और भी है
माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने आज विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी को संबोधित करते हुए कहा




 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *