फरहान ने बताया डॉन-3 से क्यों रिप्लेस हुए शाहरुख

फरहान ने बताया डॉन-3 से क्यों रिप्लेस हुए शाहरुख
Don 3 में रणवीर सिंह क्यों, शाहरुख खान क्यों नहीं
पूनम की रिपोर्ट फरहान अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किसी को किसी फिल्म से रिप्लेस करने वाले वे कोई नहीं होते हैं. फिल्म को लेकर उनके और शाहरुख खान के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेस हो गए थे. शाहरुख कुछ चाहते थे और फरहान कुछ और चाहते थे. ऐसे में दोनों ने आपसी सहमति से ये निर्णय लिया कि दोनों इस फिल्म में साथ काम नहीं करेंगे. इसके बाद फिल्म में रणवीर सिंह को कास्ट किया गया.फिल्म की बात करें तो डॉन 3 से रणवीर सिंह का लुक भी आउट हो गया है. इसमें वे स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी अपीयरेंस फैंस को भा रही है लेकिन अभी भी उन्हें मिक्सिड रिएक्शन्स मिले हैं. लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि साल 2010 के बाद से आए हीरोज में रणवीर सिंह का जलवा अलग ही रहा है और वे हर मायने में सबसे सफल एक्टर साबित हुए हैं. ऐसे में डॉन 3 में उन्हें कास्ट करना ये दर्शाता है कि वे आने वाले समय के बड़े सुपरस्टार हैं

खबरे और भी है
लालबागचा राजा के दर पर शाहरुख खान:SRK को देखते ही उमड़ी भीड़




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *