सलमान ने शाहरुख को बेड से धक्का दिया था
सलमान ने शाहरुख को बेड से धक्का दिया था
SRK के खर्राटों से परेशान थे, फिल्म करण-अर्जुन की शूटिंग का किस्सा
पूनम की रिपोर्ट शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर एक मजेदार किस्सा सामने आया है, जिसमें सलमान ने शाहरुख को बिस्तर से गिरा दिया था। दरअसल बात 1995 की है, जब दोनों एक्टर फिल्म ‘करण-अर्जुन’ की शूटिंग कर रह थे। यह कहानी शाहरुख खान के खर्राटे लेने की आदत से जुड़ी हुई है।
एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने कहा- जब हम लोग करण-अर्जुन की शूटिंग कर रहे थे तो वहां पर कुछ गेस्ट आए थे। जोकि मेरे रुम में रुके थे। तो हम सभी को एक रुम शेयर करना पड़ा था। उस वक्त वहां सोहेल खान भी मौजूद थे। हम सभी लेटे ही थे और शाहरुख को जल्दी नींद आ गई और वो जोर-जोर से खर्राटे लेने लगे थे। सलमान उनके खर्राटों से परेशान हो रहे थे।
खबरे और भी है
रोहित-कोहली और द्रविड का PM मोदी ने बढ़ाया हौंसला