मैडम तुसाद में लगे रणवीर सिंह के दो वैक्स स्टैच्यू

मैडम तुसाद में लगे रणवीर सिंह के दो वैक्स स्टैच्यू
बोले- जहां कभी पैरेंट्स फोटोज खिंचवाते थे, अब उसी म्यूजियम में मेरा स्टैच्यू है
पूनम की रिपोर्ट बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने वैक्स स्टैच्यू लॉन्च किए। इस म्यूजियम में रणवीर के एक नहीं बल्कि दो वैक्स स्टैच्यू लगाए गए हैं। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस इवेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। इस पोस्ट में रणवीर ने अपने दोनों स्टैच्यू के साथ तीन फोटोज शेयर कीं फोटोज शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, ‘जब मैं बड़ा हाे रहा था तब अपने पैरेंट्स की वर्ल्ड फेमस पर्सनालिटीज के साथ फोटोज देखकर प्रभावित होता था।फिर एक दिन मुझे एहसास हुआ कि वो लंदन के फेमस मैडम तुसाद के वैक्स स्टैच्यू थे। इस म्यूजियम का अट्रैक्शन मेरे साथ रहा और अब यहां मेरे अपने वैक्स स्टैच्यू लग चुके हैं।’रणवीर ने आगे लिखा- ‘दुनिया के सबसे बेहतरीन पर्सनालिटीज में से एक के बीच अपना स्टैच्यू देखकर मैं सबका आभार व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक कभी ना भूलने वाला पल है, जो मुझे अपनी मैजिकल सिनेमैटिक जर्नी पर विचार करने के लिए मजबूर कर रहा है जिसने मुझे इस पल तक पहुंचाया है।’इस लॉन्च इवेंट में रणवीर अपनी मां अंजू भवनानी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने मां के साथ एक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की है। उन्होंने लिखा- ‘मेरी पूरी दुनिया.. मां.. देखो वो कितनी प्राउड हैं।’

खबरे और भी है
रांची के बिरसा मुंड़ा एयरपोर्ट पर आये दिन स्टाफ की लापरवाही




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *