भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एवं नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड के तत्वाधान में संयुक्त रूप से निवेशक जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एवं नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड के
तत्वाधान में संयुक्त रूप से निवेशक जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेमिनार में समाधान
कॉलेज के सभी विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ अधिकारयों ने हिस्सा लिया।

 समाधान कॉलेज बेमेतरा, समृद्धि विहार कॉलोनी फेस 1, एलोन्स पब्लिक स्कूल के सामने, बेमेतरा के
मुख्य परिसर में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एवं नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड के
तत्वाधान में संयुक्त रूप से निवेशक जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेमिनार में समाधान
कॉलेज के सभी विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ अधिकारयों ने हिस्सा लिया। प्रारंभिक सत्र में डॉ. अवधेश पटेल ने सभी
प्रतिनिधियों एवं अतिथियों का परिचय कराया। सेमिनार को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य निवेशकों के हित
के लिए सेबी द्वारा उठाये गए क़दमों को बताना एवं साथ ही साथ सही वित्तीय योजना बनाते हुए प्रतिभूतियों के
बारे में लोगों को अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेबी के श्री सत्यजीत जवारे, (डी जी एम), , नेशनल
सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड के श्री विक्रम झा, द्वारा किया गया / कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेबी के श्री
सत्यजीत जवारे, (डी जी एम) जी ने जीवन के विभिन्न चरणों में बचत के विभिन्न तरीकों के साथ साथ निवेश के
तरीकों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने ये भी बताया कि सेबी के द्वारा निवेशकों के हितों का ध्यान रखते
हुए नए दिशानिर्देश बनाये जा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि प्रतिभूति बाजार में किसी भी मध्यस्थ जैसे एजेंट,
दलाल, कंपनी, मर्चेंट बैंकर आदि द्वारा निवेशकों से धोखाधड़ी किये जाने पर सेबी ने बहुत ठोस कदम उठाये हैं /
निवेशक स्कोर्स कि वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं / सेबी के द्वारा हाल ही में सारथी
एप्प भी जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड करके निवेशक सुरक्षित निवेश कर सकते हैं। भारत एक विकासशील
देश के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। निर्यात, कृषि, एम् एस एम् ई, स्टार्ट अप जैसे कई क्षेत्रों में देश की
अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत हो रही है, यही सही समय है कि जब लोगों को प्रतिभूति बाजार के विषय में
विस्तार से जानकारी मिले, ताकि लोग अपने हितों का ध्यान रखते हुए सही एवं सुरक्षित निवेश के तरीके को समझ
सके।

 




 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *