JMM का 5 राज्यों की 12 लोकसभा सीट पर दावा
JMM का 5 राज्यों की 12 लोकसभा सीट पर दावा
झारखंड में 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान; कांग्रेस के साथ CM चंपई की बैठक
पूनम की रिपोर्ट झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच राज्यों की 12 सीटों पर दावा ठोंका है। वहीं, पार्टी प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर रही है। इसे लेकर कांग्रेस और JMM के बीच दिल्ली में दूसरे दौर की बैठक चल रही । पहले भी सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में बैठक हो चुकी है और राज्य में दोनों पार्टियों के प्रमुख भी सीट बंटवारे पर चर्चा कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस और JMM अपने हिस्से की कुछ सीट महागठबंधन के दूसरे दलों को दे सकती है। 12 सीटों पर जेएमएम का दावा दरअसल, JMM इस बार अपना दायरा बढ़ाना चाहती है। क्षेत्रीय पार्टी के खांचे से निकलकर वह राष्ट्रीय पार्टी के रूप में अपनी पहचान मजबूत करने में लगी है। पार्टी ने पांच राज्य जिनमें झारखंड के साथ- साथ बिहार, बंगाल, ओड़िशा और अमस में भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है। लोकसभा की सीट शेयरिंग को लेकर रविवार को दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई।
खबरे और भी है
दिल्ली एयरपोर्ट से सस्ती एयरलाइंस हटेंगी