रणबीर ने सुनाया जूता छुपाई सेरेमनी का किस्सा
रणबीर ने सुनाया जूता छुपाई सेरेमनी का किस्सा
रस्म के दौरान आलिया की बहन ने की थी लाखों की डिमांड, एक्टर ने किया था मोल-भाव
प्रिया की रिपोर्ट एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने नए कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से कमबैक कर लिया है। शो का पहला एपिसोड हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ।एक्टर रणबीर कपूर, मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ इस नए सीजन के ओपनिंग एपिसोड का हिस्सा बने। इस मौके पर रणबीर ने अपनी शादी और जूता छुपाई सेरेमनी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।एपिसोड के दौरान जब कपूर फैमिली रणबीर और आलिया भट्ट की शादी पर बात कर रहे थे तब कपिल ने पूछा कि क्या रणबीर ने जूता छुपाई सेरेमनी में आलिया की बहन को लाखों रुपए दिए थे? इसका जवाब देते रणबीर ने तुरंत कहा- ‘नहीं, यह सिर्फ अफवाह है।’ इसके बाद रणबीर की मांं नीतू कपूर ने बताया कि उन्होंने कुछ कैश दिया था।
रणबीर बोले- मेरी शादी घर पर ही हुई थी
आगे रणबीर ने बताया कि रस्म के अनुसार आलिया की बहन ने उनसे कुछ लाख रुपए की डिमांड की थी। पर एक्टर ने उन्हें कुछ हजार रुपए में ही राजी कर लिया।
यह सुनते ही सेट पर मौजूद अर्चना पूरन सिंह बोलीं- सिर्फ हजार.. कुछ ज्यादा ही कम नहीं हो गया? उन्हें जवाब देते हुए रणबीर ने कहा- ‘हां, मेरी शादी घर पर ही हुई थी। जूते अभी भी घर पर ही होंगे। चाहो तो ले लो।’
रणबीर और आलिया ने एक दूसरे को कुछ साल डेट करने के बाद अप्रैल 2022 में अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट की बालकनी पर ही शादी की थी। नवंबर 2022 में ही दोनों पहली बार पैरेंट्स बने, तब आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया था।
खबरे और भी है
भोजपुर में ब्रॉडसन कंपनी के निदेशक के घर ED रेड