बाबूलाल बोले-गठबंधन वाले झारखंड के विरोधी हैं
बाबूलाल बोले-गठबंधन वाले झारखंड के विरोधी हैं
खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन
पूनम की रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री सह खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी लोकेश मिश्रा के समक्ष भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के समय मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा शामिल थे.वहीं भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने नामांकन के बाद खूंटी में रोड शो भी किया. जहां बड़ी संख्या में भाजपा और आजसू के कार्यकर्ता हाथों में झंडा-बैनर लेकर शामिल हुए. विभिन्न मार्गों से होते हुए हजारों कार्यकर्ता कचहरी मैदान पहुंचे. जहां रोडशो सभा में तब्दील हो गई
.
राजनाथ सिंह के झारखंड पहुंचने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह
उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे प्रदेश में राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता के आगमन से मतदाताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि राजनाथ सिंह जमीन से जुड़े नेता हैं. उन्होंने आज भी रांची पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत की और राजनीतिक हालात पर चर्चा की. आदित्य साहू ने मौके पर विपक्षी दल झामुमो और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यदि कोई विपक्षी दल से मुख्यमंत्री या सांसद जैसे पद पर पहुंच जाते हैं तो वह आम लोगों से दूर हो जाते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता में रहने के बावजूद भी जनता के बीच रहना पसंद करती है.
खबरे और भी है
मोदी बोले- कांग्रेस आपकी संपत्ति पर पंजा मारना चाहती है