अमेरिका बोला-भारत ने रूसी तेल खरीदा क्योंकि हम चाहते थे
अमेरिका बोला-भारत ने रूसी तेल खरीदा क्योंकि हम चाहते थे
कीमतें कंट्रोल करनी थी; जयशंकर ने कहा था- हम पर तेल न खरीदने का दबाव था
प्रिया की रिपोर्ट अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘भारत ने रूस का तेल खरीदा क्योंकि हम चाहते थे कि कोई उनका तेल खरीदे। ये हमारी पॉलिसी का डिजाइन था। हम नहीं चाहते थे कि तेल की कीमतें बढे़ं।’ दरअसल, यूक्रेन पर हमले के बाद से अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस से तेल और गैस खरीदने पर पाबंदियां लगा दी थी।
इससे यूरोप के कई देशों को गैस की किल्लत का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा था। ऐसे में कई पश्चिमी देशों ने भारत पर सवाल खड़े किए थे। वहीं, भारत अपने बचाव में कहता रहा है कि वो किससे तेल खरीदेगा और किससे नहीं ये उनका फैसला है। वो किसी के दबाव में नहीं आएगा। इस बीच गार्सेटी ने कहा है कि भारत ने रूस से तेल खरीद कर किसी नियम का उल्लंघन ही नहीं किया।
जबकि कल ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि हम पर रूस से तेल न खीदने के लिए दबाव बनाया गया। जयशंकर ने अमृतसर में चुनावी सभा में कहा था,’सोचिए अगर हम दबाव में आकर झुक गए होते और रूस का तेल खरीदना बंद कर दिया होता तो लोगों के लिए पेट्रोल की कीमत कितनी बढ़ जाती, पेट्रोल कम से कम 20 रुपए महंगा होता।
खबरे और भी है
शेखर सुमन ने भंसाली के गुस्से को बताया जायज