नोएडा में फिर एक बड़े स्कैम का पर्दाफाश
नोएडा में फिर एक बड़े स्कैम का पर्दाफाश
मोवेर्स एंड पैकर्स कर रहे ऑनलाइन फ्रॉड
प्रिया की रिपोर्ट ये है नोएडा का एनसीआर जो भी लोग इस तरह की करवाही कर रहे है यूपी पुलिस को कानो तक जू तक नहीं रेंगी आखिर कर ये राज कैसे पता चला ये राज पता करने के लिए राजनामा की टीम अपने ही सामान को मनीष मूवर्स एंड पैकर्स के साथ भेजने को एक रणनीत बनायिऔर उसके बाद पता चला मनीष एंड रमेश नाम का एक बंदा जो की अभी तक करीब पंचासो घरों का सामान इधर से उधर बेंच कर खा गया अपने मुंह से बोलता है की हां मेने 200 लोगो का सामान लूटा हु तुम क्या करलोगे यानिकि ये यू पी गवर्मेंट को चैलेंज नही ये दे रहा है सीधा योगी आदित्यनाथ सी एम को चैलेंज जोकि कहता है की मे ही सरकार हु सरकार में जैसा चाहता हु वैसे ही करता हु पुलिस को में पैसा दे के खरीदता हु तुम क्या करलोगे
आखिर ये कब तक चलेगा वैसे ही मनीष एंड मूवर्स एंड पैकर्स में एक लड़का काम कर्ता था उसका भी पैसा ये लोग खा गये जैसा कि उसने कहा उसने भी भोत सारे इनके पूरे काले चीटे कारनामे के बारेम बताया और उसने ये भी बताया की ये लोग क़रीब क़रीब 60-70 लोगो का सामान खा चुके है बहुत सारे लोगो ने केस भी किया है बट उस केस का कोई निराधार नहीं हुआ
खबरे और भी है
प्रेग्नेंसी बाइबल’ पर करीना कपूर को एमपी हाईकोर्ट का नोटिस एक्ट्रेस ने किताब को बताया था तीसरा बच्चा; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा