राँची एवं चाईबासा बस आनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने श्री चम्पाई सोरेन जी से भेट किया

राँची एवं चाईबासा बस आनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने श्री चम्पाई सोरेन जी से भेट किया
2023 मे जो प्रारुप प्रस्तावित किया गया है उसे वापस लेने हेतु ज्ञापन सौपकर वार्ता की।
प्रिया की रिपोर्ट झारखण्ड प्रदेश बस आनर्स एसोसिएशन , राँची जिला बस आनर्स एसोसिएशन एवं चाईबासा बस आनर्स एसोसिएशन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सर्वश्री सच्चिदानंद सिंह , संजय कुमार पाण्डेय , प्रदीप अग्रवाल , दीपक ओझा , एव हरेन्द्र सिंह के प्रतिनिधित्व मे झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन जी से मोराहावादी स्थित आवास पर मिला , और कोरोना काल मे अपरिचालित बिना परमीट वाले बसो का कोरोना काल मे अपरिचालित अवधी कर माफ करने एवं परिवहन विभाग द्वारा मोटर वाहन के विभिन्न कोटि के शुल्को मे बृद्धि करने हेतू झारखण्ड मोटरगाडी ( संशोधन ) नियमावली , 2023 मे जो प्रारुप प्रस्तावित किया गया है उसे वापस लेने हेतु ज्ञापन सौपकर वार्ता की।
प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से के समक्ष कोरोना काल मे अपरिचालित बिना परमीट वाले बसो का आज तक कोरोना काल मे अपरिचालित अवधी का कर माफ नही किया गया है जबकी झारखण्ड मोटरगाडी अधिनियम एवं नियमावली , 2001 के अनुसार बिना परमीट वाले बसे जो कोरोना काल मे अपरिचालित थी पूर्ण रुप से कर माफी के हकदार है , कोरोना काल का मोटर वाहन कर माफी नही होने से बस मालिक बहुत परेशान है इसलिए यथा संभव शीघ्रता के साथ कोरोना काल का कर माफ किया जाए साथ ही साथ परिवहन विभाग द्वारा मोटरगाडी के विभिन्न कोटि के शुल्को मे बृद्धि करने का जो प्रारुप प्रस्तावित की गई है , उस प्रस्ताव पर झारखण्ड सरकार मंत्री परिषद द्वारा 2013 मे ही विचार कर तीन गुणा बृद्धि किया जा चुका है जो जरुरत से ज्यदा है अभी बृद्धि करना उचित नही है सलिए उसे वापस लिया जाए और बिना मंत्री परिषद की मंजूरी के जो नया शुल्क अंत: स्थापित की है उसे भी वापस ली जाए माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वत किया कि आप लोगो के ज्ञापन पर उचित कार्रवाई की जाएगी आप लोग भरोसा रखिए ।

 

खबरे और भी है

कश्मीर के पुलवामा में 2 आतंकियों का एनकाउंटर




 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *