हटिया के विधायक की खुली पोल ,सीएम ने जताया अफ़सोस
हटिया के विधायक की खुली पोल ,सीएम ने जताया अफ़सोस
पार्षद और विधायक के मुटाव में वार्ड पार्षद निरंजन कुमार ने बिना ड्रेनेज बनाए ही जल्दी जल्दी में २०२२ में सड़क बनवा दी
प्रिया की रिपोर्ट यह जगह देवी नगर हटिया रांची के अंतर्गत आती है जो की हटिया क्षेत्र के बीजेपी के विधायक श्री नविन जेसवाल अंतर्गत आती है इस वार्ड में बहुत सालो से सड़क नहीं थी तोह सड़क की समस्या को लेकर यह के पार्षद और विधायक दोनों से बात की जिसमे नवी जी का यह कहना था की इस जगह पर ड्रेनेज भी बनवाने की जरूरत है तभी सड़क पर पानी जमा नहीं होगा और सर्कार द्वारा बनायीं गयी सड़क सही होगी लेकिन ने पार्षद और विधायक के मुटाव में वार्ड पार्षद निरंजन कुमार ने बिना ड्रेनेज बनाए ही जल्दी जल्दी में २०२२ में सड़क बनवा दी जिसके कारन बारिश के लानी को निकलने की जगह नह मिल पारहि हैं और पुरे सड़क पर पानी भर जारहा है जिस कारण लोगो को अनजाने में परेशानियो का सामना करना पढ़ रहा है और साथ ही इसी गली में रेवती एन्क्लेव नाम का अप्पार्टमेन्ट है जिसका पिछले हिस्सा इस गली में पढता है इस अपपार्टमेन्ट को बने ५ साल से उप्पर होगये है लेकिन इस बिल्डिंग के बिल्डर ने न ही अपने बिल्डिंग ढंग का सेप्टिक टैंक बनाया है विधायक श्री नविन जी के क्षेत्र में आने वाली इस गली में लगातार बारिश होनी की वजह से पानी भर जा रहा है कई बार कम्प्लेन की गयी है आपसी मनमुटाव को लेकर विधायक इस्पे ध्यान नह दे रहे है और न ही पार्षद जी लोगो को लगातार इस वजह से समस्या हो रही है
खबरे और भी है
स्वामी गोविंदानंद बोले- अविमुक्तेश्वरानंद फर्जी बाबा हैं