IND vs BAN: अश्विन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास
IND vs BAN: अश्विन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
पूनम की रिपोर्ट भारत के अश्विन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने इतिहास रच दिया. अश्विन ने भारत की पारी के दौरान शतक जमाने का कमाल किया. अपने टेस्ट करियर में अश्विन ने छठा शतक है, अपनी शतकीय पारी के दौरान अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. बता दें कि अश्विन ने टेस्ट में 20 से ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहे हैं. अब अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 20 से ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने और गेंदबाजी में 30 से ज्यादा 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.बता दें कि टेस्ट में अश्विन ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 6 शतक और 14 अर्धशतक जमाए हैं और साथ ही 36 बार 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को दौरान अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान जैसे ही 50 रन के स्कोर पार किया वैसे ही उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया. वैसे, अश्विन पहले दिन के खेल खत्म होने पर 112 गेंद पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं. अश्विन के अलावा जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. इससे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी. भारत ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में चुना है. भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 55 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बाद कोई बड़ा बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाया लेकिन अश्विन और जडेजा ने शानदार पारी खेलकर भारत को मुसीबत से बाहर निकाला.
खबरे और भी है
भाजपा बोली- राहुल पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं:कांग्रेस उनकी कठपुतली