10 साल के बाद कआलावती देवी को न्याय मिला
10 साल के बाद कआलावती देवी को न्याय मिला
10 सालो तक लगाए ऑफिसो के चक्कर
प्रिया की रिर्पोर्ट आखिर कर 10 साल के बाद कआलावती देवी को न्याय मिला रेलवे के अधिकारी गण 10 सालों से 1 विंडो कआलावती देवी को बहुत ही अपने ऑफिस का चक्कर लगवाया अतः कआलावती देवी ने किसी भी तरह से अपने न्याय को लेते हुए हाई कोर्ट पहुंचा और हाई कोर्ट ने रेलवे अधिकारी को दण्डित करते हुए न्याय के लिए आदेश दिया
ये पूरा का पूरा व्याख्या रांची रेलवे स्टेशन कैंटीन की शॉप का है जो लालवती देवी के पति दीप्ति सिंह को रेलवे द्वारा लीज के तौर पर दिया गया था इस लीज को रेलवे अधिकारी के द्वारा कैंसिल करने का प्रक्रिया बहुत जोरोशोरों से चली और इसके पूर्व इसी कैंटीन का लीज को हटाते हुए टेंडर करने की प्रक्रिया चली जो अवैध थी इस सारी प्रक्रिया को देखते हुए झारखंड के न्यायधीश ने उचित करवाई करते हुए आखिर कर कलावती को न्यायादिलने में योगदान दिया और रेलवे अधिकारी को आदेश दिया की उनका सभी सामान के साथ उन्हें वापस कर दिया जाये
खबरे और भी है
मेड ने अपने यूरिन से आटा गूंथकर रोटी बनाई