सामंथा रुथ प्रभु ने एक्स-हसबैंड पर कसा तंज!
सामंथा रुथ प्रभु ने एक्स-हसबैंड पर कसा तंज!
बोलीं- लोगों ने सेकंड हैंड और इस्तेमाल की हुई जैसे शब्द बोले, बहुत शर्म आती थी
पूनम की रिपोर्ट साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपने तलाक के बाद के एक्सपीरियंस के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उन्हें ‘सेकंड हैंड’ जैसी बातें सुननी पड़ी थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि समाज में महिलाओं को तलाक के बाद उनकी पहचान और मूल्य पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने इस मानसिकता के खिलाफ अपनी बात रखी और इस पर विचार करने की जरूरत जताई।
सामंथा ने कहा, ‘जब एक महिला तलाक लेती है, तो उसे बहुत शर्म और कलंक का सामना करना पड़ता है। लोग तलाकशुदा महिला पर काफी कमेंट बाजी करते हैं। मुझे लोगों ने सेकंड हैंड, इस्तेमाल की हुई और इसकी तो जिंदगी बर्बाद हो गई, ऐसे शब्द बोले। इतना ही नहीं, तलाकशुदा महिला को यह महसूस कराया जाता है कि वह असफल है, क्योंकि वह कभी शादीशुदा थी और अब नहीं है।’
सामंथा ने कहा, ‘मेरे बारे में बहुत सी गलत बातें कही गईं। झूठ फैलाया गया। उस समय मन होता था कि उन्हें जवाब दूं। लेकिन फिर सोचती थी कि उस एक पल के लिए ये लोग मेरी तारीफ करेंगे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर से आपके बारे में कमेंट बाजी करेंगे।’
सामंथा ने कहा, ‘पहले मुझे इन सब बातों का बहुत बुरा लगता था। मैं एक कोने में बैठकर बहुत रोती थी। जीना भूल गई थी। लेकिन फिर धीरे-धीरे समझ में आया कि मेरी लाइफ खत्म नहीं हुई है। मैंने सभी बातों को हैंडल करना शुरू कर दिया था और आज मैं अपनी जिंदगी में काफी खुश हूं। मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं अच्छा काम कर रही हूं, और मैं अपनी जिंदगी के अगले पड़ाव का इंतजार कर रही हूं।’
खबरे और भी है
स्वरा भास्कर पर कंगना रनोट ने कसा तंज