जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हथियारों का जखीरा मिला:कई आधार कार्ड भी बरामद,

कल एनकाउंटर में मारे गए 3 लश्कर आतंकियों ने छिपाए थे
पूनम की रिपोर्ट भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर में बुधवार को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है। यहां 13 मई को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए थे।

बरामद हथियार में दो एके-47 राइफल, 10 एक-47 मैगजीन, तीन हैंड ग्रेनेड, दो वॉकी-टॉकी, एक पावर बैंक, 500 से ज्यादा बुलेट, कई आधार कार्ड, खाकी रंग जैसे 4 आर्मी पाउच, 4 ब्लैक ड्रेस, 5 हजार से ज्यादा कैश है।

शोपियां जिले के केलर स्थित शुकरू फॉरेस्ट एरिया में मंगलवार सुबह से शाम 4.30 बजे तक मुठभेड़ चली थी। इसे ऑपरेशन को केलर नाम दिया गया था। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी शामिल था।

इधर, श्रीनगर एयरपोर्ट से हज यात्रियों का दूसरा जत्था सऊदी अरब के मक्का के लिए रवाना हुआ। श्रीनगर से हज यात्रियों का पहला जत्था 4 मई 2025 को रवाना हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर के कारण 7 मई और 12 मई को रवाना होने वाले हज यात्रियों की सात फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर मंगलवार से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुए हैं।पाकिस्तान ने भारत के BSF के जवान पूर्णम कुमार शॉ को छोड़ दिया है। DGMO लेवल पर बातचीत के बाद कॉन्स्टेबल पूर्णम बुधवार सुबह 10:30 बजे अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौटे। पाकिस्तान ने उन्हें 20 दिनों के बाद छोड़ा गया है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें घर जाने दिया जाएगा।

BSF जवान के बदले भारत ने भी पाकिस्तान के जवान मुहम्मद अल्लाह को रिहा कर दिया है। मुहम्मद अल्लाह अवैध रूप से भारत में घुसा था। पाकिस्तानी मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, भारत की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है

खबरे और भी है
बांग्लादेश में ISI एजेंट भारत के खिलाफ साजिश रच रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *