उत्तरकाशी बाढ़: 68 लोग लापता, सेना-एनडीआरएफ का राहत अभियान जारी
उत्तरकाशी बाढ़: 68 लोग लापता, सेना-एनडीआरएफ का राहत अभियान जारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में 5 अगस्त को आई भीषण बाढ़ और सैलाब
मीरा की रिपोर्ट उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में 5 अगस्त को आई भीषण बाढ़ और सैलाब के बाद प्रशासन ने 68 लापता लोगों की सूची जारी की है। इनमें 25 नेपाली नागरिक, बिहार के 13, सेना के 9 जवान, धराली गांव के 8, आसपास के क्षेत्रों के 5, उत्तर प्रदेश के 6, राजस्थान का 1 और टिहरी जिले का 1 व्यक्ति शामिल है। हादसे के बाद से सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मलबे में दबे क्षेत्रों को साफ करने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं।
मौसम साफ होते ही मंगलवार को हेलीकॉप्टरों से प्रभावित इलाके में खाद्यान्न, ईंधन और राहत सामग्री भेजी गई। चिन्यालीसौड़ और मातली हेलीपैड से भी आपूर्ति जारी है। साथ ही, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए सीमा सड़क संगठन को वायरक्रेट्स भेजे गए हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लिमचागाड़ पुल बनने के बाद सड़क संपर्क बहाल करने का काम युद्धस्तर पर हो रहा है।
खोज अभियान में ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार और रेस्क्यू रडार की मदद ली जा रही है। पहले लापता माने गए पांच नेपाली मजदूर मोबाइल नेटवर्क बहाल होने के बाद सुरक्षित पाए गए थे, और संभावना है कि अन्य भी सुरक्षित हों। हर्षिल हेलीपैड के पास भागीरथी नदी के जलप्रवाह से बनी अस्थायी झील को खोलने के प्रयास जारी हैं।
आपदा में कई होटल, मकान और होमस्टे बह गए। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिया बहने और गड्ढों में पानी भर जाने से बचाव कार्य बाधित हुआ था, लेकिन टीमों ने पुलिया दोबारा बना दी और पानी निकाल दिया। दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर से मातली हेलीपैड लाकर जिला अस्पताल भेजा गया। प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों में तेजी ला रहा है।
खबरे और भी है
यश चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे सभी बड़े स्टार्स, मुमताज पड़ी थीं सब पर भारी