‘सेट पर सबसे पहले पहुंचते थे रजनीकांत’
‘सेट पर सबसे पहले पहुंचते थे रजनीकांत’
स्पॉटबॉय के साथ बैठ कर चाय पीते थे; अमोल पालेकर बोले- बॉलीवुड की तुलना में साउथ इंडस्ट्री ज्यादा प्रोफेशनल.
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : वेटरन एक्टर अमोल पालेकर ने एक रिसेंट इंटरव्यू में कहा कि 70 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में साउथ वाले ज्यादा प्रोफेशनल थे। अमोल के मुताबिक, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ तीन ही ऐसे एक्टर थे जो समय से सेट पर पहुंच जाते थे। इसमें पहले नंबर पर देव आनंद साहब, दूसरे पर अमिताभ बच्चन और तीसरे पर अमोल ने खुद का नाम लिया।
उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक धारणा बन गई थीं कि जो स्टार जितना बड़ा होगा, सेट पर वो उतना ही लेट आएगा। हालांकि साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नहीं था। अमोल के मुताबिक, रजनीकांत जैसे स्टार्स अपने तय समय से पहले सेट पर आ जाते थे।