‘नागा चैतन्य की फिल्म तड़ाका ने दी हिम्मत’
‘नागा चैतन्य की फिल्म तड़ाका ने दी हिम्मत’
पुलिस कॉन्स्टेबल बोले- बाइक एक्सीडेंट से दिमाग में खून जम गया था, आवाज तक चली गई थी
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : हाल ही में तेलुगु स्टार नागा चैतन्य अपनी अपकमिंग फिल्म कस्टडी के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में पुलिस ऑफिसर्स से मिले। इस फिल्म में नागा चैतन्य पुलिस कॉन्स्टेबल के रोल में नजर आएंगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल की जिंदगी में आने वाली मुश्किलों और प्रेशर पर बात की।
और पढ़े : ब्लडी डैडी का टीजर रिलीज हुआ
एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने नागा को ये भी बताया कि जब उनके दिमाग में सीरियस चोट आई थी, तब कैसे उनकी फिल्म तड़ाका ने जल्दी ठीक होने में उनकी मदद की थी।