ममता बोलीं- सुना है 2024 तक हमें फंड नहीं मिलेगा
ममता बोलीं- सुना है 2024 तक हमें फंड नहीं मिलेगा
ऐसा हुआ तो आंचल फैलाकर माताओं से भीख मांग लूंगी, पर दिल्ली नहीं जाऊंगी
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सुनने में आ रहा है कि अब हमें साल 2024 तक फंड नहीं मिलेगा। ऐसा हुआ तो जरूरत पड़ने पर मैं आंचल फैलाकर बंगाल की माताओं के सामने भीख मांग लूंगी, लेकिन भीख मांगने दिल्ली (केंद्र सरकार के पास) कभी नहीं जाऊंगी। ममता गुरुवार को कोलकाता में जनसभा को संबोधित कर रही थीं, उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।
और पढ़े : तमिल नववर्ष कार्यक्रम में PM मोदी
यह पहला मौका नहीं है जब ममता ने केंद्र पर बंगाल सरकार को फंड न देने का आरोप लगाया। 29-30 मार्च को उन्होंने राज्य की योजनाओं के लिए केंद्र की ओर से फंड न देने का आरोप लगाकर कोलकाता में दो दिन का धरना किया था।