PM ने नॉर्थ-ईस्ट को पहला AIIMS दिया
PM ने नॉर्थ-ईस्ट को पहला AIIMS दिया
इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया है.
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के प्रसिद्ध बिहू फेस्टिवल के मौके पर गुवाहाटी में हैं. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने गुवाहाटी में AIIMS और तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. यह नॉर्थ ईस्ट का पहला एम्स है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने असम में कुल 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया है.
और पढ़े : डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली तीर्थ दर्शन योजना में शामिल मुख्यमंत्री और राज्यपाल
इनमें गुवाहाटी स्थित कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय शामिल हैं. एम्स गुवाहाटी की आधारशिला मई 2017 में पीएम मोदी ने ही रखी थी. इसे 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है.