जावेद अख्तर बयान पर रिएक्ट करने से बचे अकरम
जावेद अख्तर बयान पर रिएक्ट करने से बचे अकरम
कहा- भारत के डोसे को करता हूं मिस, पॉलिटिकल मुद्दे पर नहीं बोलूंगा
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : एक्स पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम इन दिनों फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे जावेद अख्तर के पाकिस्तान को लेकर दिए हालिया बयान के बारे में सवाल किया गया।
और पढ़े : राघव-जस्सी गिल के साथ मस्ती करती दिखीं शहनाज गिल
वसीम ने कहा कि वो यहां किसी पॉलिटिकल मुद्दे पर बात करने नहीं आए हैं। उन्हें बस अपनी फिल्म के बारे में बात करनी है। वसीम ने कहा कि वो इंडियन डोसे को काफी मिस करते हैं क्योंकि पाकिस्तान में डोसा नहीं मिलता है।