टाइम मैग्जीन ने जारी की 100 प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट
टाइम मैग्जीन ने जारी की 100 प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट
भारतीय मूल के लेखक सलमान रूश्दी, ऑस्कर विजेता राजामौली का नाम शामिल
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : टाइम मैग्जीन ने दुनिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों का चयन करते समय मौजूदा दौर की चुनौतियों पर फोकस किया है। सूची में जलवायु परिवर्तन, हेल्थ, लोकतंत्र, न्याय और समानता सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण काम करने वाले लोगों को जगह मिली है।
इन हस्तियों में भारतीय मूल के लेखक सलमान रूश्दी, दो ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली और सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हैं। भविष्य की चमकीली राह दिखाने वाले इन लीडरों के व्यक्तित्व का खाका जाने-माने लोगों ने खींचा है। पेश है, कुछ हस्तियों का ब्योरा।