दीपिका पादुकोण ने शेयर की भूटान ट्रिप की फोटो
दीपिका पादुकोण ने शेयर की भूटान ट्रिप की फोटो
सोलो ट्रिप पर गई थीं, जंगल में हाइक की, भूटान के मंदिर और मोनास्ट्री भी देखी
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपनी सोलो ट्रिप से फोटो शेयर की हैं। दीपिका भूटान की शॉर्ट ट्रिप पर गई थीं। ट्रिप के दौरान दीपिका भरे जंगल के बीच चट्टान पर बैठी हुई नजर आईं।
दीपिका ने ट्रिप से शेयर की लगभग सभी फोटो में कैप्शन में ‘लैंड ऑफ द ड्रैगन’ लिखा है। इस शॉर्ट टूर में दीपिका ने नेचर की कई फोटो क्लिक कर शेयर की हैं।