एथलेटिक लुक में एयरपोर्ट पर दिखीं करिश्मा कपूर
एथलेटिक लुक में एयरपोर्ट पर दिखीं करिश्मा कपूर
कैजुअल अंदाज में नो मेकअप लुक में आईं नजर, जुल्फें लहराते पैपराजी को दिए पोज
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर एयरपोर्ट पर काफी एथलेटिक लुक में नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी को मुस्कुराते हुए ग्रीट भी किया।इस दौरान करिश्मा कपूर ओवरसाइज्ड टॉप और जॉगर पैंट में नजर आईं।
उन्होंने अपने बाल खुले रखे और बिना मेकअप के साथ अपना लूक बिल्कुल सिंपल रखा। करिश्मा ने अपने आउटफिट के साथ ब्लैक कलर के लोफर पहने। एक्सेसरीज के तौर पर सनग्लास लगाए और हाथ में ब्लैक बैग कैरी किया।