रायपुर में हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट
रायपुर में हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट
जमकर थिरके लोग,अश्लील शब्दों का किया प्रयोग; बैरिकेडिंग तोड़कर घुसी भीड़ में नशा करते दिखे नाबालिग
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का रायपुर में लाइव कॉन्सर्ट आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में लोग ने पहुंचकर गानों का लुत्फ लिया। स्टेज से हनी सिंह ने आपत्तिजनक शब्द बोले और लोगों की ओर माइक कर उनसे भी अश्लील शब्द बुलवाए।
पूरी न्यूज़ देखने के लिए इस पर क्लिक करे : https://youtu.be/CSQwXub7zIs
गाने के बीच में हनी सिंह अंग्रेजी के अश्लील शब्द खुद भी बोलते रहें। और जनता से बुलवाते रहे। वह खुद उंगलियों से ऐसे इशारे करते रहे जिन्हें साइन लैंग्वेज में गाली के तौर पर देखा जाता है।