जब गोविंदा को रातों-रात मिली थी शोहरत
जब गोविंदा को रातों-रात मिली थी शोहरत
समझ नहीं आया पैसों का क्या करें, 100 रिक्शे खरीदने का बना लिया था मन
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : गोविंदा ने अपने करियर में कई जबरदस्त फिल्में दीं। अपनी डेब्यू फिल्म के बाद उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन कर ली थीं। बीते दिनों गोविंदा और उनके भाई कीर्ति कुमार का पुराना इंटरव्यू चर्चा में रहा, जिसमें एक्टर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया था।
विनय पाठक के चैट शो ‘हर घर कुछ कहता है में गोविंदा ने बताया था कि करियर की शुरुआत में उनके पास इतने ज्यादा पैसे आ गए थे कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था, वो उन्हें कहा खर्च करें। उस दौरान गोविंदा ने सोचा था कि वो इन पैसों से 100 रिक्शे खरीद लेंगे।