बादशाह के ‘सनक’ एलबम से महाकाल के पुजारी नाराज

बादशाह के ‘सनक’ एलबम से महाकाल के पुजारी नाराज

 

गाने में भगवान शिवजी के साथ अश्लील शब्दों को जोड़ा, पुजारी बोले- FIR कराएंगे

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : फेमस सिंगर और रैपर बादशाह के हाल ही में रिलीज एक एलबम ‘सनक’ के एक गाने पर विवाद की स्थिति बन गई है। महाकाल मंदिर के पुजारी सहित कई भक्तों ने गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम उपयोग करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने को कहा है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उज्जैन सहित अन्य शहरों में बादशाह के खिलाफ FIR करवाई जाएगी।




महाकाल मंदिर में वरिष्ठ पुजारी महेश पुजारी ने आरोप लगाया कि हिंदू सनातन में छूट का दुरुपयोग हो रहा है। साधु संत कथावाचक सभी ऐसी चीजों पर मौन हैं। फिल्म स्टार हो या गायक उन्हें भगवान के नाम पर अश्लीलता फैलाना का कोई अधिकार नहीं है।

और पढ़े : राहुल ने चांदनी चौक में ‘मोहब्बत का शरबत’ पिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *