अमिताभ बच्चन चैट GPT से लिखवाना चाहते हैं अपना ब्लॉग

अमिताभ बच्चन चैट GPT से लिखवाना चाहते हैं अपना ब्लॉग

बाद में बदला इरादा, शेयर की AI के जरिए तैयार की गई तस्वीरें

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को एक ब्लॉग शेयर किया। अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बिग बी ने AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चैट GPT के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो चैट GPT के जरिए अपना ब्लॉग लिखवाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने फैसला बदल दिया। इसके अलावा अमिताभ ने बताया कि आजकल अपनी सेहत के चलते वो पब्लिक गैदरिंग से बचने की कोशिश करते हैं।




अमिताभ ने अपने हालिया ब्लॉग में लिखा- AI दुनिया को कंट्रोल करता है, जैसा कि चैट GPT ऐप के जरिए किया जाता है। हम सभी जानते हैं कि यह एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट, जो जल्द ही इंसान के महत्व को खत्म कर देगा।मैं चाहता था कि चैट GPT एक दिन मेरा ब्लॉग लिखे। लेकिन फिर मैंने सोचा कि वो बिना दिल या आत्मा के लिखा होगा। हालांकि, किसी दिन मैं ऐसा करने की कोशिश जरूर करूंगा।

और पढ़े : योगी बोले- UP में माफिया किसी को धमका नहीं सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *