शहडोल के पास दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर
शहडोल के पास दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर
रेड सिग्नल के साइन के बाद भी मालगाड़ी रुकी नहीं और पहले से खड़ी मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई.
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : मध्यप्रदेश में शहडोल के पास सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो मालगाड़ी की आपस में जोरदार टक्कर हुई है. जिससे मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई. ये घटना आज सुबह 6:45 बजे के पास हुई है. दुर्घटना में मालगाड़ी के एक ड्राइवर की मौत की खबर भी है. जानकारी के अनुसार ये हादसा सिग्नल ओवरशूट की वजह से हुआ है. मतलब रेड सिग्नल के साइन के बाद भी मालगाड़ी रुकी नहीं और पहले से खड़ी मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई.
बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं. इस घटना से रेल यातायात पर असर भी पड़ा है और रेल यातायात बाधित हुई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध हुआ है. इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है