डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली तीर्थ दर्शन योजना में शामिल मुख्यमंत्री और राज्यपाल
डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली तीर्थ दर्शन योजना में शामिल मुख्यमंत्री और राज्यपाल
CM ने कहा- साढ़े तीन एकड़ में बनेगी धर्मशाला; पूर्व CM कमलनाथ बोले- शिवराज यहां भी झूठ बोलते हैं
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज मनाई जा रही है। इंदौर के महू में जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हैं।
और पढ़े : PM मोदी ने ऋषि सुनक से की बात
पूर्व सीएम कमलनाथ ने स्मारक पर नमन कर बाबा साहेब को याद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- संविधान निर्माता की जन्मस्थली पर भी शिवराज झूठ बोलते हैं। वे झूठी घोषणाएं करते हैं। कई बार कह चुके हैं बाबा साहेब के नाम पर पंच तीर्थ बनाएंगे, लेकिन आज तक नहीं बनाया।