‘मुस्लिम उदार हैं, तो ‘द केरल स्टोरी’ का स्वागत करें

‘मुस्लिम उदार हैं, तो ‘द केरल स्टोरी’ का स्वागत करें

‘मुस्लिम उदार हैं, तो ‘द केरल स्टोरी’ का स्वागत करें’ हिंदू राष्ट्र पर कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी बोले- यहां रहने वाले पशु-पक्षी भी हिंदू।

पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: गुना में श्रीराम कथा करने आए कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर कहा है कि इसे दुनियाभर में दिखाया जाना चाहिए। मुस्लिम अगर उदार हैं और उनके अंदर सहानुभूति है, तो वे भी इस फिल्म का स्वागत करेंगे। हमारे धर्म के ऊपर कई बार फिल्म बनाई गई हैं, हमने उसे सहन किया है। यही हिंदू की सबसे बड़ी पहचान है।

और पढ़े: जान्हवी कपूर को फैशन करना पड़ गया महंगा

डेमोक्रेसी सर्वाइव ही इसीलिए कर सकती है, क्योंकि यह हिंदू राष्ट्र है। मैं यह कहूं कि मुझे हिंदू राष्ट्र बनाना है, तो यह राजनीतिक कदम होगा, लेकिन अगर मैं यह कहूंगा कि हिंदू राष्ट्र है, तो यह समझदारी का विषय होगा। हिंदुस्तान में रहने वाला पशु-पक्षी भी हिंदू है। गुना के दशहरा मैदान में 5 दिवसीय श्रीराम कथा करने आए पुंडरीक गोस्वामी महाराज गौड़ीय परंपरा के वंश में 38वें आचार्य हैं। ऑक्सफोर्ड से पढ़े हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *