केरल HC बोला- नाव हादसा लालच और लापरवाही का नतीजा

केरल HC बोला- नाव हादसा लालच और लापरवाही का नतीजा

केरल HC बोला- नाव हादसा लालच और लापरवाही का नतीजा बच्चों के बेजान शरीर देखकर कलेजा फटा; पूछा- अधिकारी कहां थे, क्या कर रहे थे?

प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: केरल हाईकोर्ट ने तनूर में 7 मई को हुए नाव हादसे को चौंकाने वाला करार दिया। हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि हम यह निश्चित करेंगे कि कभी भी ऐसा हादसा ना हो इसलिए खुद इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। जस्टिस देवन रामचंद्रन और जस्टिश शोभा अन्नमा इआपेन ने सवाल किया- अधिकारी कहां थे, वो कर क्या रहे थे?

और पढ़े: श्रद्धा मर्डर केस की दिल्ली कोर्ट में सुनवाई जून से

अदालत ने केरल सरकार से पूछा कि जहां हादसा हुआ, वहां पोर्ट अफसर कौन था? उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कोर्ट ने कलेक्टर से 12 मई तक रिपोर्ट मांगी है। केरल के मलप्पुरम में रविवार को एक टूरिस्ट बोट पलटने से 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 15 बच्चे भी शामिल थे। बोट में क्षमता से ज्यादा लोग बैठाए गए थे और उतनी लाइफ जैकेट बोट में नहीं थी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *