शिव ठाकरे ने बताई ‘खतरों के खिलाड़ी’ करने की वजह

शिव ठाकरे ने बताई ‘खतरों के खिलाड़ी’ करने की वजह

शिव ठाकरे ने बताई ‘खतरों के खिलाड़ी’ करने की वजह बोले- डर भगाने के लिए नहीं बेहतर काम के लिए कर रहा शो।

पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: बिग बॉस फेम और फेमस टीवी पर्सनालिटी शिव ठाकरे जल्द ही रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में नजर आने वाले हैं। इस बीच एक्टर ने हाल ही में बताया कि वो ज्यादा से ज्यादा काम और एक्सपोजर हासिल करने के लिए रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बन रहे हैं।
बता दें कि इस रियलिटी शो के अब तक 12 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें अपने खतरनाक टास्क और स्टंट्स के लिए जाना जाता है।

और पढ़े: ‘मुस्लिम उदार हैं, तो ‘द केरल स्टोरी’ का स्वागत करें

मैं अपना डर दूर करने के लिए शो का हिस्सा नहीं बन रहा-शिव

PTI को दिए इंटरव्यू में शिव ने कहा- ‘शो का हिस्सा होने के पीछे एक ही वजह है कि मैं ज्यादा से ज्यादा काम पाना चाहता हूं और जल्द अपने सपने को पूरा करना चाहता हूं। मैं अपने डर को दूर करने के लिए खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा नहीं ले रहा। मेरा मकसद है कि मुझे और काम मिले, फेम मिले और मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जुड़ सकूं। शिव ने बताया कि उनका असल लक्ष्य हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करना है, जिसे वो पूरा करना चाहते हैं।’




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *