गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन का इनॉगरेशन रद्द

गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन का इनॉगरेशन रद्द
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद फैसला, आज PM मोदी हरी झंडी दिखाने वाले थे
पूनम की रिपोर्ट
शनिवार को होने वाली गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का इनॉगरेशन रद्द कर दिया गया है। PM मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाने वाले थे। ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद यह फैसला लिया गया है।

इस इवेंट में मडगांव स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आने वाले थे। मगर उन्होंने सारे कार्यक्रम रद कर दिए हैं। रेल मंत्री शनिवार सुबह ओडिशा में ट्रेन हादसे वाली जगह पहुंचे।फिलहाल महाराष्ट्र में 16-कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें CSMT मुंबई-साईंनगर शिरडी, CSMT-सोलापुर और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद रूट पर चल रही हैं। एक दूसरी ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चल रही है। गोवा रूट पर वंदे भारत के अगले हफ्ते से रेग्युलर चलने की उम्मीद है। रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी 6 दिन चलेगी।गोवा-मुंबई रूट पर वंदे भारत ट्रेन के 7 स्टॉपेज दिए गए हैं। इसके CSMT, दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, रत्नागिरी, कंकावली, थिविम और मडगांव स्टेशनों पर हॉल्ट रहेंगे। इसके पहले 16 मई को CSMT और मडगांव के बीच एक ट्रायल के दौरान ट्रेन ने लगभग सात घंटे में दूरी तय कर ली थी।

टिकटों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एक टिकट की कीमत 1400 रुपए के आसपास होगी। ट्रेन की अलग-अलग क्लास को देखते हुए टिकट की कीमत में बदलाव हो सकता है।

खबरे और भी है
अमिताभ की सलामती के लिए हनुमान चालीसा लिए थीं जया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *