दोस्त सतीश कौशिक की बेटी वंशिका को इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे अनुपम खेर

दोस्त सतीश कौशिक की बेटी वंशिका को इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे अनुपम खेर
अनुपम खेर और वंशिका कौशिक की खास बातें।
पूनम कि रिपोर्ट अनुपम अक्सर सतीश कौशिक के घर उनकी पत्नी और बेटी से मिलने जाते है। इतना ही नहीं हर मुलाकात भी एक वीडियो भी साझा करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अनुपम खेर ने वंशिका एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह उनसे खूब सारी बाते करते नजर आ रहे हैं।वीडियो में वंशिका बता रही है कि अपने पापा सतीश को बहुत याद करती है और अपनी डेली लाइफ में आजकल क्या करती है। वंशिका बताती है वह अपना ज्यादातर वक्त क्राफ्ट में बिताती है और अनुपम खेर ने भी उसके काम की तारीफ की। आगे बताया कि वह स्कूल में म्यूजिक और सिंगिंग में पार्टिसिपेट करती है।इस वीडियो में आगे अनुपम खेर वंशिका से पूछते है कि क्या वह बड़ी होकर एक्ट्रेस बनना चाहती है? इसके जवाब में वंशिका कहती है- मुझे नहीं पता। तब अनुपम खेर ने जवाब देते है, “अगर तुम्हें कभी भी एक्ट्रेस बनना हो, तो मैं ना सिर्फ पर्सनली एक टीचर के तौर पर तुम्हें एक्ट्रेस बनने के लिए ट्रेंड करूंगा, बल्कि मैं खुद तुम्हें फिल्मों में लॉन्च भी करूंगा।”45 साल पुराने दोस्त रहे अनुपम और सतीश जब अनुपम खेर हॉस्टल में रहते थे तो अक्सर सतीश के घर ही खाना खाया करते थे। अपने दोस्त को खोने का दुख जाहिर करते हुए अनुपम ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया था, ‘लैटर टू माय फ्रेंड! माय डियरेस्ट सतीश कौशिक! तुम हमेशा मेरी जिंदगी में शामिल रहोगे, लेकिन मुझे आगे बढ़ना पड़ेगा ताकि तुम्हारी यादों को जिंदा रख सकूं। जिंदगी तो आगे बढ़ानी पड़ती है, मैं जिंदगी को आगे बढ़ा रहा हूं मेरे दोस्त, तुम हमेशा मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बने रहोगे’।

 

खबरे और भी है
बारिश के बावजूद रथयात्रा में दिखा भक्तों का उत्साह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *