CM शिवराज का ऐलान- MP में योग शिक्षा अनिवार्य होगी

CM शिवराज का ऐलान- MP में योग शिक्षा अनिवार्य होगी
जबलपुर में उपराष्ट्रपति ने किए योगासन; कहा, योग का मूलमंत्र- हींग लगे, न फिटकरी, रंग चोखा
पूनम की रिपोर्ट वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग के ध्येय वाक्य को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘योग एक दिन का नहीं, हर दिन का है। संस्कारधानी जबलपुर के नर्मदा तट, भेड़ाघाट और बंदरकूदनी से योग को जीवन में अपनाने का आह्वान करता हूं।’
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘हींग लगे, न फिटकरी और रंग चोखा आए, यही योग का मूलमंत्र है। योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इतने अधिक वोटों से और कम से कम समय में योग को अंतर्राष्ट्रीय रूप में स्वीकृति देना भारतीय नेतृत्व की दूरदृष्टि की स्वीकृति है। योग जीरो बजट वाला हेल्थ इश्योरेंस (बीमा) है।’
जबलपुर के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘निरोग रहने के लिए योग करें। यह योग केवल योग दिवस के दिन नहीं करना, बल्कि रोजाना करना है। स्वस्थ रहना भी देश की सबसे बड़ी सेवा है। अस्पतालों में भीड़ क्यों लगाएं। योग करें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें। योग जोड़ता है।’ CM ने घोषणा करते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश के विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी।’
जबलपुर में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा, ‘आजकल के बच्चे पिज्जा खाते हैं, साथ में थम्सअप की बोतल पचाने के लिए रखते हैं। तैलीय पदार्थ और तीखा मत खाओ। योगा के साथ सात्विक खुराक भी आवश्यक है।’ योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में हुआ।
भोपाल के अटल पथ में हुए योग कार्यक्रम में पहुंचीं सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, ’65 साल तक देश किसी को कुछ दे नहीं पाया, लेकिन जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन आया, तो सबसे पहले उन्होंने देशों को योग दिया। योग निरोग का आधार है। करो प्रयोग, रहोगे निरोग।’ गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नई जेल में योग किया। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होने से पहले वंद भारत ट्रेन में यात्रियों ने योग किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ‘आजादी के बाद कांग्रेस ने वर्ग विशेष को योग से दूर रखने की साजिश की है। योग से दूर रखना सांस्कृतिक आतंकवाद है।’

आज देश भर के 180 देश में योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में हैं। योग दिवस के कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन हुआ…

खबरे और भी है
कांग्रेस का मिशन 2024 लोकसभा चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *